शब्द पावर न्यूज़ ओड़िसा
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने सुंदरगढ जिले के राउरकेला मे निर्मित होनेवाले भारत के सबसे बडे हॉकी स्टेडियम का शिलान्यास किया। स्टेडियम का नाम स्वतंत्र सैनानी बिरसा मुंडा के नाम से “Birsa Munda International Hockey Stadium” रखने मे आया। स्टेडियम मे 20,000 दर्शक ऐक साथ मैच देख सकेंगे।