कटनी ।निगम प्रशासन द्वारा हाका गैंग द्वारा के माध्यम से नगर के मुख्य मार्गो में आवारा रूप से विचरण कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले मवेशियों को पकडकर गौशाला भेजने का अभियान चलाया जा रहा है।
प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह ने बताया कि निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम की हांका गेंग द्वारा शुक्रवार को बरगवां मुख्य मार्ग की सुचारू यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 4 नगर आवारा मवेशियों को गौशाला भेजने की कार्यवाही की गई।
निगम की अतिक्रमण टीम द्वारा भी रोजाना नगर की सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु रोजाना प्रयास किये जाकर मुख्य मार्गो के किनारे के अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। अतिक्रमण टीम द्वारा आज प्रातः अभियान चलाया जाकर गांधी द्वार के सामने मुख्य मार्गो के किनारे स्थित अस्थाई सब्जी विक्रेताओं को हॉकर्स जोन भिजवाने, मनिहारी बाजार एवं झंडा बाजार की दुकानों के बाहर रखी सामग्री को दुकानों के अंदर व्यवस्थित रूप से कराने की कार्यवाही की जाकर सुचारू आवागमन के प्रयास किये गए। खिरहनी फाटक ब्रिज से तिलक कॉलेज मार्ग की ओर कराये जाने वाले नाली निर्माण कार्य को दृष्टिगत रखते हेतु स्थल के चिन्हित किये गए अतिक्रमणों को दो दिवस के अंदर स्वयं के माध्यम से हटाने की सूचना संबंधितों को अतिक्रमण वाहन के माध्यम से मुनादी कराकर दी गई।
सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने में जुटा निगम का स्वास्थ्य अमला।
नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा विगत दिवस द्वितीय शिफ्ट की सफाई व्यवस्था के तहत सुरम्य पार्क परिसर, बस स्टैंड संपूर्ण प्रांगण सहित नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो में सफाई का अभियान चलाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किए गए। नगर की सफाई व्यवस्था सुचारू बनी रहे इस हेतु स्वच्छता अभियान के साथ ही अतिक्रमण कर गंदगी फैलाने वालों पर भी रोजाना जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत रोजाना किये जा रहे प्रयासों के तहत आज प्रातः दैनिक सफाई व्यवस्था के दौरान नगर के मुख्य मार्गो कुठला मुख्य मार्ग, मिशन चौक, चांडक चौक, आदर्श कॉलोनी, शिवाजी वार्ड अंबेडकर वार्ड, कावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला, बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे डिवाइडर एवं मुख्य मार्ग, फारेस्टर वार्ड स्थित मंगल नगर मुख्य मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड सहित नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों की सफाई कराई जाकर मुख्य मार्गो के डिवाइडर एवं डस्टबिन की सफाई का कार्य कराया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किये गए। नगर के विभिन्न वार्डो की सुचारू सफाई व्यवस्था के तहत जालपा देवी वार्ड एवं महात्मा गांधी वार्ड की विभिन्न गलियों की सफाई सहित जे.सी.बी मशीन के माध्यम से जगमोहन दास वार्ड स्थित सरस्वती स्कूल के सामने पडे मलबे की सफाई का कार्य कराया गया।
नगर साफ एवं स्वच्छ रहे इस हेतु निगम प्रशासन द्वारा रोजाना डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य भी अनवरत जारी रखा जाकर समस्त वार्डो में प्रातः से कचरे के संग्रहण सहित विभिन्न वार्डों के प्वाइंटों की सफाई का कार्य कराया जाकर संग्रहित कचरे को कचरा प्लांट भेजने की कार्यवाही की जाकर स्वच्छता के निर्धारित मापदंडों अनुरूप नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किये जा रहे है। अभियान के माध्यम से नागरिकों को घरों से निकलने वाले कचरे के प्रकारों की जानकारी से अवगत कराकर गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में रखने व डस्टबिन का कचरा निगम के कचरा संग्रहण वाहनों में ही देकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की अपील की जा रही है।
नगर के नाले नालियों को साफ रखा जाकर सुगम पानी की निकासी हेतु स्वच्छता दूतों की दलेल के माध्यम से जयप्रकाश वार्ड स्थित मोहन घाट के बडे नाले की सफाई कार्य सहित लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित वल्लभ नगर की कच्ची नालियों एवं जालपा देवी वार्ड स्थित गुरु नानक ट्रांसपोर्ट के पीछे एवं अन्य विभिन्न गलियों की नालियों की सफाई का कार्य कराया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड स्थित दुबे कॉलोनी मोड की नालियों एवं जाली की सफाई कार्य के साथ ही मलिन बस्तियों की सार्वजनिक नालियों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए भट्टा मोहल्ला स्थित वंशकार बस्ती एवं सुपारी वाली गली की नालियों सहित नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों की नालियों के अपशिष्ट की सफाई कराई जाकर सुगम पानी निकासी के प्रयास किए गए।