बिलाईगढ़ – जन चौपाल भेंट मुलाकात तुहर सरकार, तूहर विधायक, तुहर द्वार कार्यक्रम के पहले दिन विधायक चंद्र देव राय एक्शन मोड़ में दिखे | जनता की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जनता को परेशान करने वाले पंचायत सचिव व बड़गांव से नदारत। पटवारी हटाए गए ग्राम सैयाभट्ठा में अवैध शराब बिक्री के शिकायत पर चौकी प्रभारी बयां को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया साथ ही अवैध शराब नहीं बंद होने पर बोरिया बिस्तर बांधने की नसीहत दी। वही विधायक के त्वरित कार्यवाही से जनता काफी खुश नजर आए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन जन चौपाल में उपस्थित रहे मौके पर विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे तथा वहीं विद्युत के अधिकारी उपस्थित नहीं थे जिसे विधायक राय ने एसडीएम कसडोल को नोटिस भेजने वा कार्यवाही करने निर्देशित किया जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है आदिवासी क्षेत्र के लोगों को परेशान करने वाले पंचायत सचिव पर 6 माह से अधिक समय से पेंशन राशि नहीं देने राशन कार्ड नहीं बनाने रोजगार गारंटी हेतु जॉब कार्ड नहीं बनाने। जैसे गंभीर शिकायत पर चार पंचायत बड़गांव , आमगांव ,चरौदा ,व ढेबी पंचायत के सचिव हटाए गए जिसे पंचायत सचिवों में हड़कंप मच है | विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री चंद्र देव राय ने इस अवसर पर एक करोड़ से अधिक राशि के वन विभाग द्वारा निर्मित कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया सड़क मुरमीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। जन चौपाल कार्यक्रम में माननीय संसदीय सचिव सहित युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान ,एसडीएम कसडोल ,तहसीलदार कसडोल ,जनपद सीओ कसडोल ,जनपद सीईओ कसडोल ,सहकारिता सीईओ बलौदाबाजार, पटवारी ,थानेदार, डीएमओ कसडोल , बीईओ कसडोल ,कृषि विस्तार अधिकारी कसडोल, एसडीओ फॉरेस्ट, आदि तमाम विभाग के अधिकारी कर्मचारी कांग्रेस के संजय गोयल ,संजय साहू ,मोहम्मद खान ,अमर ध्वज यादव ,पुरुषोत्तम प्रधान, अनिरुद्ध दीवान , संपत ठाकुर ,राजकुमार , प्रवीण प्रधान , एवन कुमार टंडन ,संत लाल साहू ,विक्रम सिंह ठाकुर ,सुरेश कुमार, प्रमोद साहू ,अभिषेक ,गोस्वामी खुटे ,सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – प्रहलाद साहू