शब्द पावर न्यूज़ नन्दूरबार
नवापुर : किसानों को फसल के लिए लगने वाला खाद नंदुरबार जिल्हे न होने के कारण किसान की समस्याएं बड़ी है,आदिवासी टायगर सेना की और से अक्कलकुवा तहसिल को भी कुछ दिन पेहेले ज्ञापन सौंपा और अभी नवापुर तहसील को ज्ञापन सौंपा है जल्द से जल्द खाद किसानों को दिया जाए अन्यथा आदिवासी टायगर सेना कि और से आंदोलन किया जाएंगा ज्ञापन दिया गया और किसानों को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द खाद उपलब्ध किया जाए
आमोल वसावे आदिवासी टायगर सेना युवा नवापुर तहसील प्रमुख,नीलेश गावित आदिवासी टायगर सेना सचिव नवापुर तहसील प्रमुख,धनिल कोकणी पूर्व विभाग प्रमुख,अल्पेश वसावे,राजू गावित,अजय वसावे, विजय वसावे उपस्थित थे…