शब्द पावर सुरत
स्प्रिंग वेली सोसाइटी सूरत में गणेश उत्सव की पूजापाठ भक्ति के साथ 18 सितंबर को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन महेश रूँगटा जी के मार्गदर्शन में किया गया । जिसका संयोजन कवयित्री सोनल जैन ने किया जिसमे उज्जैन से हास्य कवि हिमांशु बवंडर , मंदसौर से हास्य कवि मुन्ना बैटरी, इंदौर से वीर रस के कवि हिमांशु भावसार “हिन्द”, सूरत से कवि सुरेंद्र”भोला”, शायर मेहबूब आलम एवं कवयित्री सोनल जैन ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम की शुरुवात माँ शारदे की आराधना से कवयित्री सोनल जैन ने किया। इसके बाद कवि हिमांशु बवंडर ने जोरदार ओपनिंग करते हुए श्रोताओं को खूब हँसाया। इसके बाद अपनी ओजस्वी वाणी और देशभक्ति की कविताओं से हिमांशु भावसार हिन्द ने खूब तालियां बटोरी। तीसरे नंबर पर शायर मेहबूब आलम ने बहुत ही सार्थक शायरी की माध्यम से सामाजिक संदेश दिए। इसके बाद हास्य कवि मुन्ना बैटरी ने अपने अनूठे अंदाज से स्प्रिंग वेली के श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। फिर कवि सुरेंद्र “भोला” ने अपने हास्य के चिरपरिचित अंदाज में कविताएं पढ़ी और श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाए।
कवि सम्मेलन का संचालन कवयित्री सोनल जैन द्वारा किया गया। अंत मे स्प्रिंग वेली सोसाइटी के सदस्यों ने कवियों का सम्मान किया।