#Blog

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जनसुनवाई में 107 आवेदन पत्रों की सुनवाई की

शैलेश सिंह शब्द पावर न्यूज़ मंडला

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मंगलवार को जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में 107 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों पर तत्काल निराकरण नहीं हो सका उसके लिए आवेदक को समय सीमा दे दी गई है। विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के उक्त आवेदन पत्रों पर समय सीमा में कार्यवाही करते हुए आवेदक को अवगत कराना होगा। आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद कुमार सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, संयुक्त कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। आयोजित जनसुनवाई में विभागीय समस्या का निराकरण, ट्राईसिकल प्रदाय करने, श्रवण यंत्र प्राप्त करने, मजदूरी भुगतान, अनुग्रह सहायता राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हेतु, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, भूमि का सीमांकन, बिजली की समस्या सहित विभिन्न प्रकार की समस्या से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *