दसवीं बोर्ड परीक्षा में जयेश साहू ने जिला में 8 वां स्थान प्राप्त किया
धोबनी – छग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जयेश साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 95.83% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जयेश साहू लोटस पुब्लिक स्कूल भटगाँव के छात्र हैं। ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और नियमित मेहनत को दिया। उन्होंने कहा, “हर दिन एक लक्ष्य के साथ पढ़ाई करता था, और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखा था । जयेश के माता – पिता ने भी बेटे की इस सफलता पर खुशी जताई। स्कूल के संचालक लक्ष्मी साहू , प्राचार्य दूधनाथ जायसवाल व शिक्षकों ने जयेश को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। जयेश की सफलता से गृह ग्राम धोबनी में जश्न का माहौल है।