आज दिनांक 16/06/25 दिन सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे शासकीय कस्तूरबा कन्या माध्यमिक शाला नैनपुर की प्रतिभावान छात्राओं को प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर के सौजन्य से छाता, कॉपी,पेन और पुरस्कार में लॉन्च बॉक्स,कैम्प्स बॉक्स बिस्कुट वितरित किया गया ओर शाला प्रवेश उत्सव पर बच्चों को तिलक लगा कर मुंह मीठा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नियमित शाला आने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर श्री रामगोपाल पटले अध्यक्ष तहसील शाखा नैनपुर, ए एस राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष श्री जे पी साहू उपाध्यक्ष, श्री अमरसिंह ठाकुर सचिव श्री अनिल ठाकुर, ए आर झरिया,एन आर बिसेन,एम के राय,चंद्रशेखर धुर्वे,मचल सिंह परते,संतोष श्रीवास्तव,परमानंद नंदा,कन्हैया लाल मरकाम, श्रीमती उर्मिला चौरसिया ,श्रीमती एस, श्रीवत्री, संस्था प्रधान श्री वी के चौरसिया, श्रीमती ज्योति उपाध्याय,शशांक kandra,शारदा परते शाला प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती आशा ब्रम्ह एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।।