#News

जगन्नाथ घंटाघर मार्ग मुआवजा राशि वितरण के लिए भू स्वामियों ने जताया महापौर का आभार

जगन्नाथ घंटाघर मार्ग मुआवजा राशि वितरण के लिए भू स्वामियों ने जताया महापौर का आभार

शब्द पावर न्यूज कटनी

कटनी। नगर निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों के सुगम यातायात की व्यवस्था हेतु जगन्नाथ चैक से घंटाघर तक सडक चैड़ीकरण के साथ स्थल पर अन्य विकास कार्य कराये जानें के दौरान प्रभावित हुए भू-स्वामियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को नगर निगम मेयर कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, एवं निगम जनप्रतिनिधियों की विशिष्ट मौजूदगी में उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता द्वारा 9 भू स्वामियों को 37 लाख 50 हजार 835 रूपये की क्षतिपूर्ति राशि के चैक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डाॅ रमेश सोनी, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव एवं विजय डब्बू रजक सहित नगर निगम के अधिकारी सहायक यंत्री सुनील सिंह, विधि अधिकारी वरूणेश मिश्रा, लेखापाल श्रीकांत तिवारी सहित भू-स्वामियों की मौजूदगी रही।
उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर कराये जा रहे विकास कार्य के दौरान क्षेत्रीय प्रभावित भू-स्वामियों को नियमानुसार मुआवजा राशि के वितरण का कार्य निरंतर जारी है। जिसके तहत विगत अप्रैल माह में 6 भू-स्वामियों को क्षतिपूर्ति की राशि के चैकों का वितरण पूर्व में किया जा चुका है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि जगन्नाथ चैक से घंटाघर तक मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढीकरण मेरी पहली प्राथमिकता वाले कार्य में शामिल था जिसके लिए जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास भी किये गए। हमारा यही प्रयास होगा कि सड़क का निर्माण कार्य नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चैड़ीकरण के साथ पूर्ण हो। नगर विकास के इस महत्वपूर्ण कार्य में क्षेत्र के अन्य भू-स्वामियों का सहयोग भी नितांत आवश्यक है अतः आप लोग अन्य नागरिकों को इस महत्वपूर्ण मंे स्वेच्छा से आगे आकर सहयोग प्रदान करनें हेतु उन्हे प्रेरित करें। मार्ग व्यवस्थित होनें से क्षेत्र का व्यवसाय भी बढेगा। हमारा यही प्रयास होगा कि आने वाले समय में शेष अन्य भू स्वामियों को भी क्षतिपूर्ति राशि के चैकों का भी वितरण शीध्र कर दिया जाए।

इन भू-स्वामियों को प्रदान किए गए चैक

नगर निगम मेयर इन काउंसिल कार्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री बाल मुकंद पिता श्री प्रसाद चैदहा (7 लाख 67 हजार 797 रुपये), श्री सुनीता देवी पती नीलेश चैदहा (2 लाख 64 हजार 826 रुपये), श्री पंकज पिता शिवनारायण गुप्ता (7 लाख 76 हजार 273 रुपये), श्री मधुसुदन वल्द बालकृष्ण गट्टानी (6 लाख 10 हजार 638 रुपये), कौशल प्रसाद वल्द रामदयाल सोनी (2 लाख 68 हजार 490 रुपये), शुभा पति आनंद चैदहा (3 लाख 15 हजार 456 रुपये), श्री रामसखी पति राजाराम सोनी (2 लाख 29 हजार 320 रुपये) तिलक राष्ट्रीय स्कूल कटनी (2 लाख 45 हजार 424 रुपये) एवं डाॅ ऋषि जैन वल्द सुरेश जैन (2 लाख 72 हजार 611 रुपये) रूपये के चैक प्रदान किये गए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *