एस.डी.एम. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर के कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणम रहा सराहनीय, 1
माध्यमिक शिक्षक मंडल ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमे 10वीं एवम 12वीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। कक्षा 10वीं मे विद्या पिता श्री उमेश ने 90% बना कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवम विश्वकर्मा पिता श्री विजय विश्वकर्मा 89% बना कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, कृष भोरसे पिता श्री अशोक भोरसे 83% बना कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही भावेश नागले पिता श्री आनंद नागले 70%, यशराज मंडल पिता श्री सुपद मंडल 71.6%, मनीष पिता श्री चंदन 66.2%, आकांशा मालवीय पिता श्री खुशरंग मालवीय 64.2% बनाया और वही कक्षा 12वीं मे अंशिका विश्वकर्मा पिता श्री दयाराम विश्वकर्मा 83.2% बाना कर गणित विषय मे प्रथम स्थान प्राप्त की, राज कोसे पिता श्री वासुदेव कोसे 78.8%, जय सूर्यवंशी पिता श्री रवि सूर्यवंशी 78.4%, चंचल चौकिकर पिता श्री अनिल चौकिकर 75.8%, खुशहाल लोकंडे पिता श्री तरूण लोकंडे 74.8%, पीयूष पवार पिता श्री कैलाश पवार 73.8%, आयुष टर्मवाल पिता श्री उमेश टर्मवाल 70% बना कर एस.डी.एम विद्यालय शोभापुर कॉलोनी का नाम रोशन किया |
स्कूल संचालक अशोक कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकमनाये देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की और स्कूल के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान बताया |