झिझरी स्थित सीएमराइस विद्यालय में हुईं विभिन्न प्रतियोगितायें, दिव्यांगों ने किया शानदार प्रदर्शन, बाँटे पुरुस्कार

शब्द पावर न्यूज कटनी

कटनी। विश्व दिव्यांग दिवस पर स्थानीय सी.एम. राइज विद्यालय झिँझरी में जिला स्तरीय वृहद कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें पूरे जिले के हाई स्कूल और हायर सेकेण्ड्री विद्यालय के करीब 300 से भी अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लेकर अपने अंदर छिपी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी के समक्ष यह साबित करने का प्रयास किया कि, दिव्यांगों को सही मार्गदर्शन और कोच मिले तो हिमालय की चोटी में चढ़ना भी उनके लिये कोई कठिन काम नहीं है। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.डी.एम. श्रीमती साधना परस्ते और मुख्य अतिथि की भूमिका में दिव्यांग कल्याण एसोसिएसन के प्रादेशिक संरक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत पूरे समय मंचसीन रहे। प्रतियोगिता स्थल पर दिव्यांग बच्चों के लिये आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं में चित्र कला, निबंध, मेहंदी, भाषण, रंगोली, नाटक, नृत्य के अलावा खेलकूदों में विशेष रूप से तवा और गोला फेंक, कंचा दौड़, कुर्सी दौड़,100, 200, 500 मीटर की लंबी दौड़, वालीबाल, चम्मच दौड़, बास्केट बाल प्रमुख्य प्रतियोगितायें रहीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ ए.डी.एम. श्रीमति साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर ज्योति लिल्हारे, जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री धनश्री जैन, दिव्यांग कल्याण ऐसोसिऐशन के प्रांतीय संरक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण सहित दीप प्रज्जवलित कर रिविन काटकर किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *